सुंदरनगर (नितेश सैनी) सुंदरनगर की मस्जिदों में ईद-उल-जुहा का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। यहां की भोजपुर जामा मसजिद, घाड़ा, पुंग और मुसलिम बाहुल्य क्षेत्र डिनक-डुगराईं में संप्रदाय के हजारों लोगों ने ईद-उल-जुहा की नमाज अदा की। नमाज़ियों ने प्राकृतिक आपदा तथा हादसे में मरे लोगों के हक में , सभी लोगों की खुशहाली के लिए दुआ मांगी और एक-दूसरे को गले मिल कर त्योहार की बधाईयां दीं।
सुंदरनगर मस्जिद में नमाज़ियों की चहल-पहल सुबह से ही शुरू हो गयी थी। भोजपुर स्थित जामा मसजिद के तीनों तल नमाजियों से भरे हुए थे। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र डिनक, नेरचौक, ढावण, डुगराई और डडोह की मस्जिदों में भी ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा है। वहीं डीनक की मस्जिदों में देश-प्रदेश के लोगों के हक में खुशहाली के लिए दुआ मांगी गयी।
सुंदरनगर की जामा मसाजिद के इमाम मौलाना सनावर ने बताया कि इस्लाम मानने वालों को ईद-उल-जुहा का पर्व कुर्बानी के जज़्बे में समर्पण के साथ-साथ आपसी भाईचारे और प्यार का संदेश देता है। इस अवसर पर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ए.जी. शेख़ ने सभी सुंदरनगर वासियों को ईद के पर्व की बधाई दी है।