शिमला. हिमाचल प्रदेश एनजीओ फेडरेशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे से दिल्ली में मुलाकात कर शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है.
सुनीता ठाकुर ने 7 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की. सुनीता ने शिंदे को बताया कि 2012 के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने शिमला ग्रामीण से टिकट के लिए आवेदन किया था. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेजा गया था. लेकिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा खुद शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ने के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री पर विश्वास और आस्था रखते हुए उनके समर्थन में नाम वापस ले लिया था.
सुनीता ठाकुर का मानना है कि हिमाचल विधानसभा के आगामी चुनावों में वे शिमला शहरी से निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगी और जीतेंगी भी. सुनीता ठाकुर ने पार्टी हाईकमान, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित शीर्ष नेताओं से आग्रह किया कि टिकट वितरण में कम से कम 33 फीसदी सीटें महिलाओं के नाम होना चाहिए. कांग्रेस प्रभारी शिंदे ने सुनीता ठाकुर को कहा कि उनकी दावेदारी पर विचार किया जाएगा.