अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायकों के नाम रही. प्रदेश के नामी कलाकारों ने कलाकेंद्र में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में दशहरा उत्सव समिति ने दर्शकों को मुख्य अतिथि के लिए सरप्राइज दिया और अभिनेता सन्नी देओल को मुख्य अतिथि कलाकेंद्र में बुलाया.
अध्यक्ष दशहरा उत्सव समिति एवं उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने सन्नी देओल का कुल्लवी परंपरा से टोपी मफलर स्मृति भेंट कर स्वागत किया। वहीं, अभिनेता सन्नी देओल ने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया. सन्नी देओल ने कहा कि युवाओं को देश के लिए कुछ करने की जरूरत है.
रात करीब दस बजे तक कलाकेंद्र में रंगारग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई
दशहरा उत्सव का सांस्कृतिक संध्या का समापन हुआ
वहीं कलाकेंद्र में सन्नी देओल के पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया