नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट विवाद में एक ही दिन में अटार्नी जनरल ने अपने बयान से यू टर्न मार लिया है. एजी ने कहा कि जजों के बीच मतभेद बना हुआ है, उनके बीच विवाद नहीं सुलझा है. सोमवार को ही अटार्नी जनरल ने कहा था कि सारा विवाद सुलझ गया है.
संवैधानिक पीठ से चारों जजों के नाम गायब
विवाद को सुलझाने की ख़बरों के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में 5 जजों की एक संवैधानिक पीठ का गठन किया है. दिलचस्प बात यह है कि इस पीठ में प्रेस कांफ्रेंस कर सीजेआई पर सवाल उठाने वाले चार सबसे वरिष्ठ जजों जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ को बाहर रखा गया है.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, पांच सदस्यीय पीठ में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एएम खालविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं. वहीं मंगलवार के लिए सूचीबद्ध मामलों के अनुसार, सीबीआई जज लोया की मौत की जांच को लेकर दाखिल दो पीआईएल की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ में होगी.