नई दिल्ली. अयोध्या मामले में अब अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी. मंगलवार को मामले की सुनवाई शुरू हुई, जिसके बाद यह 8 फरवरी तक टाल दी गई है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से कपिल सिब्बल ने मांग की है कि मामले की सुनवाई 5 या 7 जजों की बेंच को 2019 के आम चुनाव के बाद करनी चाहिए. क्योकि इस मसले पर राजनीति हो सकती है. इसके अलावा कपिल सिब्बल ने कहा कई जो कागजात अदालत के सामने रखे गए हैं वह पहले दिखाए ही नहीं गए.
जवाब में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कपिल सिब्बल की बात को नाकारा और कहा कि सभी कागजात पहले ही रिकॉर्ड करवाए गए हैं. जिसके बात कपिल सिब्बल ने सवाल किया कि इतने कम समय में 19000 पेजों के कागजात कैसे जुटाए गए.