दिल्ली/रांची. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. इस समय झारखंड में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं, लेकिन इसमें ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया है.
बता दें कि झारखंड में चार चरणों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरणों में कराए जा रहे हैं. किन इसमें ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया है झारखंड पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिए जाने के मामले को लेकर भाजपा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.