नई दिल्ली. विवादों में चल रही फिल्म पद्मावती की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में कोर्ट इसमें कोई दखल नहीं दे सकता.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड ही काम करता है, इसलिए फिल्म को लेकर वह ही विचार करेगा. फिल्म पद्मावती को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने के आदेश देने की मांग की गई थी.
मध्य प्रदेश में पद्मावती के प्रदर्शन पर रोक
वहीं पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में रानी पद्मावती के सम्मान के खिलाफ दृश्य दिखाए गए हैं, तो इसका प्रदर्शन मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि हम बचपन से उनके(रानी पद्मावती) चरित्र को पढ़ते आए हैं. कल्पना पर फिल्म दिखाने पर नहीं ऐतराज है, लेकिन किसी का चरित्र गलत प्रदर्शित करने वाली फिल्म बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने फिल्म रिलीज होने के बाद हालात बिगड़ने का अंदेशा जाहिर किया.