नई दिल्ली. भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे का पाकिस्तान ने खंडन किया है. हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने प्रेस नोट जारी कर 25 दिसंबर को भारत पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय जवान ने सीमा को पार नहीं किया है.
इसी मसले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल पाकिस्तान में भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को तलब किया. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि सर्जिकल स्ट्राइक भारत की कल्पना है और ऐसा सिर्फ भारत के लोगों को संतुष्ट करने के लिये किया जा रहा है. पाकिस्तान के द्वारा माकूल जवाब देने की बात कही गयी है. पत्र में भारतीय मीडिया की आलोचना भी की गई है.
प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारत से 2003 के सीजफायर समझौते का सम्मान करने की अपील की है. PAK ने कहा है कि भारत सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं की जांच कराए और LOC पर शांति बनाए रखे.
भारतीय सेना ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया था. शनिवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में चार भारतीय सेना की मौत के बाद सेना ने यह फैसला लिया था.