शिमला. दिल्ली से शिमला पहुंच कर कांग्रेस पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस कार्यालय के बजाए सीधा पूर्व मुख्यमंत्री के निजी आवास होलीलॉज पहुंच गए.
कांग्रेस कार्यलय में अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पार्टी नेता हाथ में गुलदस्ते लिए देखते रह गए और शिंदे का काफिला आगे बढ़ गया. स्थिति भांप कर सुक्खू गुट चुपचाप अपने कार्यालय की सीढ़ियां उतर गए. उधर वीरभद्र सिंह के आवास पर पहले से ही दस से ग्यारह विधायक मौजूद थे. जबकि सुक्खू गुट के विधायक लखविंदर राणा और सतपाल सिंह रायजादा सूक्खु के साथ पार्टी ऑफिस में ही मौजूद रहे.
पहले होलीलॉज में बैठक करेंगे
दिल्ली से कांग्रेस हाईकमान का संदेश लेकर आये सुशील कुमार शिंदे वीरभद्र समर्थकों के साथ पहले होलीलॉज में बैठक हुई. आज विधायक दल का नेता चुना जाएगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है. क्योंकि जो बैठक 11 बजे होने थी वह टलते टलते साढ़े अब जाकर शुरू हुई है.