ऊना. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे तीन दिवसीय दौरे पर ऊना के मैहतपुर पहुंचे. जहाँ उनके स्वागत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री मौजूद थे. शिंदे को माला पहनाकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया.
ये भी पढ़े: कितना अहम साबित होगा शिंदे का हिमाचल दौरा?
वहीं टिकट की चाह रखने वाले इस जनसभा में शक्ति प्रदर्शन की कोई कमी नही छोड़ना चाह रहे. ये लोग नेता के पक्ष में हूटिंग करते नज़र आए जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू ने सिर्फ़ कांग्रेस के ही नारे लगाने की नसीहत दी.
सुक्खू ने साधा बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में महंगाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा आज महंगाई को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. कांग्रेस के आंतरिक सर्वे से स्पष्ट हुआ है कि कांग्रेस सरकार हिमाचल में रिपीट करेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से हर वर्ग दुखी है. इन चुनावों में भाजपाध्यक्ष से 15 साल का हिसाब लेना है. इसके अलावा उन्होंने सतपाल सिंह सत्ती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ती ऊना का विकास नही करवा सके, लेकिन विधानसभा में हंगामा करके सरकार के काम मे बाधा पहुंचाते रहे हैं.
इसके अलावा सुक्खू ने पार्टी के लोगों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि नारो से नही बल्कि काम से टिकट मिलता है. नारो के चक्कर मे टिकट मत गंवा बैठना. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी कांग्रेसी साथ मिलकर चलें तो ऊना में कांग्रेस की जीत होगी.