नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीसी) में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि जहाँ भारत ग़रीबी से लड़ रहा है तो वहीं पाकिस्तान भारत से लड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि क्या पाकिस्तानी नेता ने इसपर कभी ध्यान दिया है कि क्यों भारत को दुनिया के आईटी सुपरपॉवर के रूप में देखा जाता है, जबकि पाकिस्तान की पहचान एक दहशतगर्द मुल्क के रूप में होती है. हमने आईआईटी, आईआईएम, एम्स और विश्व स्तरीय अनुसंधान केंद्र बनाए, जबकि पाक ने हिजबुल मुजाहिदीन, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठन बनाए.
सुषमा ने कहा कि अगर हम अच्छे आतंकवादियों और बुरे आतंकवादियों में फ़र्क करना जारी रखते हैं तो साथ मिलकर कैसे लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि बुराई-बुराई होती है. हमें स्वीकार करना चाहिए कि आतंकवाद मानवता के अस्तित्व के लिए ख़तरा है.
गिनाई सरकार की उपलब्धि
इसके अलावा सुषमा स्वराज ने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत ग़रीब महिलाओं को मुफ़्त सिलेंडर देंने से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार, कालाधन और नोटबंदी का ज़िक्र करते हुए उसे एक साहसिक फ़ैसला करार दिया.
A strong message was given by @SushmaSwaraj Ji on the dangers of terrorism and why we have to unite and fight this menace. #UNGA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2017
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज की तारीफ़ की. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने आतंकवाद को अच्छे से बखान किया है.