कुल्लू. आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियों-सभाओं व अन्य कार्यक्रमों की अनुमति केवल ऑनलाइन ही दी जाएगी. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए एक ‘सुविधा एप’ तैयार किया है. चुनाव प्रचार से संबंधित कार्यक्रमों की अनुमति के लिए केवल इसी एप के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा.
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी यानि एसडीएम उक्त कार्यक्रमों की अनुमति ऑनलाइन ही देंगे. सोमवार को बचत भवन में विभिन्न राजनीतिक दलों, निर्वाचन अधिकारियों और मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने यह जानकारी दी.
इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन भी किया गया तथा उन्हें इस मशीन की प्रक्रिया समझाई गई. हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. अपने मत अधिकार का प्रयोग करने के बाद मतदाता वीवीपैट मशीन के माध्यम से अपने मत की पुष्टि कर सकेगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम मतदाताओं को वीवीपैट मशीन से अवगत करवाने के लिए व्यापक जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसके अलावा आम मतदाताओं की जानकारी एवं अवलोकन के लिए बचत भवन कुल्लू में स्थायी रूप से एक मशीन रखी जाएगी. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वीवीपैट मशीन की जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचाने की अपील भी की.
इस मौके पर बंजार के एसडीएम अपूर्व देवगन, एसडीएम कुल्लू सन्नी शर्मा और एसडीएम आनी पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.