कुल्लू. गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को कुल्लू शहर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कुल्लू शहर के विभिन्न वार्डों, दशहरा मेला स्थल और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया.
इस दौरान मेले के व्यापारियों को भी स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा उन्हें दुकानों के कूड़े के सही निष्पादन की जानकारी दी गई. व्यापारियों को अपनी दुकानों में कूड़ेदान या ट्रैश बैग में ही कूड़ा इकट्ठा करने और प्लास्टिक व पॉलिथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी गई.
अभियान के दौरान स्वच्छता जागरुकता रैली भी निकाली गई. इस जागरुकता रैली में एडीसी राकेश शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष विमला महंत, सीएमओ डा. सुशील चंद्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच, एनएचपीसी के अधिकारी व कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता, नगर परिषद के पार्षद और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया.