नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 6 देशों के अपने समकक्षों के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न मसलों पर चर्चा की है. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क गई हुई हैं. अपने दौरे में उन्होंने जी-4 के देशों ब्राजील, जर्मनी और जापान के समकक्षों के साथ भी मुलाकात की है. ये सभी देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी स्थायी दावेदारी करते रहे हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि स्वराज ने सऊदी अरब, ब्राजील, मेक्सिको, मोरक्को, सान मारिनो और मोल्दोवा के अपने समकक्षों से मुलाकात की है. उन्होंने कई देशों के नेताओं के साथ सुषमा स्वराज की मुलाकात की तस्वीरों को भी अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है.
Boosting strategic partnership with a special friend.EAM @SushmaSwaraj calls on Afghanistan President @ashrafghani#EAMatUNGApic.twitter.com/SKYZOcEEzQ
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 20, 2017
अपने दौरे के दरम्यान स्वराज ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी मुलाकात की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में उन्हे भारत का खास दोस्त बताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘सघन कूटनीतिक संवाद का तीसरा दिन शुरू. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सान मारिनो के विदेश मंत्री निकोला रेंजी से मुलाकात की.’
Furthering ties with Eastern European friend
EAM @SushmaSwaraj holds talks with Moldova DPM & FM Andrei Galbur#EAMatUNGA pic.twitter.com/UHmzaVbYkD
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 20, 2017
रवीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस दौरान उनकी मुलाकात मोल्दोव के समकक्ष अन्डेरी गल्बूर से भी हुई है.
Enhancing relations based on centuries old economic & socio-cultural ties.EAM @SushmaSwaraj meets with Saudi Arabian counterpart in New York pic.twitter.com/4xc7p71gW2
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 20, 2017
पुराने आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधोंं का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सुषमा स्वराज और सऊदी अरब के उनके समकक्ष से द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत होने की जानकारी दी है.