बारां. पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत बासथुनी में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वाधान में विशेष जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नन्दलाल सुमन ने लोगों से योजनाओं की जानकारी लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की ग्रामीणों से अपील की तथा भारत व राजस्थान सरकार की विशेष योजनाओं पर भी प्रकाश डाला.
उन्होनें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान, कृषि, नरेगा, प्रधानमंत्री बीमा योजना, निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना आदि का नाम लिया.
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, जिला परिषद बारां के जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग पर विस्तार से जानकारी प्रदान की. उन्होनें काहा कि बारिश से पूर्व सभी घरों में शौचालय का निर्माण करवा लें, यह परिवार, गांव एवं स्वच्छ वातावरण के लिए जरूरी है.
कार्यक्रम में कई विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिस विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान ‘विशेष स्वच्छ, घर- स्वच्छ शौचालय’ के प्रतियोगियों को भी इनाम बांटे गये.