बारां. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत समिति बारां एवं पंचायत समिति अन्ता में समीक्षा बैठक आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के कार्य की गति को बढ़ाने व आमजन को जागरूक करने के संबंध में चर्चा हुई.
जिला स्वच्छता समन्वयक कुलदीप सिंह ने बताया कि पंचायत समिति बारां एवं अन्ता में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए एसीईओ जिला परिषद् अशोक पुरसवानी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है. इसके लिए घर-घर जाकर स्वच्छता व स्वास्थ्य का संदेश देना होगा.
उपखंड अधिकारी बद्रीलाल राठौर ने कहा कि खुले में शौच जाना एक सामाजिक अभिशाप है जिसके बारे में जन-जन को जागरूक करते हुए शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित करना होगा. इस अवसर पर विकास अधिकारी हरीश मीणा, ग्राम सेवक, प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, प्रेरक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे.