मंडी. जिला में भी अब स्वाइन फ़्लू की संभावना जताई जा रही है. एक व्यक्ति को स्वाइन फ्लू का होने का शक हुआ है. जिसके कारण सुंदरनगर अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज को एच1-एन-1 को टेस्ट करवाने के लिए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मरीज अपना ईलाज करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर आया था. डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के दौरान मरीज को स्वाईन फ्लू होने की आशंका जताई. जिसके बाद मरीज को शिमला के अस्पताल रैफर कर दिया गया.
सुंदरनगर अस्पताल में जांच की व्यवस्था नहीं
बता दें कि एच1-एन1 के टेस्ट का सुंदरनगर नागरिक अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते रोगी को जांच के लिए शिमला रैफर किया गया है. मालूम हो कि इससे पहले भी एक स्थानीय रोगी को आशंका के चलते जांच के लिए मंडी के अस्पताल रैफर किया गया था. जहां टेस्ट के बाद रोग के लक्षण नैगेटिव मिले थे. लेकिन कोई चूक न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग संदिग्धों के टेस्ट करवा रहा है. सीएमओ मंडी डा. डीआर शर्मा ने संदिग्ध को जाँच के लिए शिमला भेजे जाने की पुष्टि की है.