नई दिल्ली. अगर आप यूपी सीएम के घर के बाहर फोटो लेने की सोच रहें है तो सावधान हो जाइये क्योंकि इस चक्कर में आपको जेल भी हो सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ का आवास 5 कालिदास मार्ग पर स्थित है. बुधवार को 5 कालीदास मार्ग जाने वाली सड़क पर एक बैनर लगा है. ये एक चेतावनी बैनर है जिसमें लिखा है ‘इस वीआईपी क्षेत्र में फोटो खीचना और सेल्फी लेना एक दंण्डनीय अपराध है. अत: ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
जिसपर अब विपक्ष चुटकी लेते नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस बैनर पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!
नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 20 दिसंबर 2017
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए यूपीकोका को एक पंगु कानून बताया है. उन्होंने कहा, ‘यूपीकोका नहीं ये धोखा है.