कांगड़ा. मंगलवार की शाम कांगड़ा टंडन क्लब के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम धर्मेश रमोत्रा से उनके कार्यालय में मिला. उन्होने एसडीएम द्वारा टंडन क्लब में करवाये गये कामों की सराहना करते हुये उनका धन्यवाद किया. सदस्यों का कहना था कि तत्कालीन एसडीएम पीसी डोगरा टंडन क्लब के कार्यों को करवाने में हमेशा तत्पर रहते थे. सदस्यों ने कहा कि पीसी डोगरा के प्रयासों की वजह से ही टंडन क्लब को नया जीवन मिला. उनके वजह से ही सामुदायिक भवन व बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण संभव हो पाया है.
प्रतिनिधमंडल ने एसडीएम महोदय से क्लब के सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाने व यहां पर माली सहित अन्य कार्य करने के लिये एक आदमी की नियुक्ति करने की गुहार लगाई. टंडन क्लब के सदस्यों ने एसडीएम महोदय से क्लब में बैडमिंटन कोर्ट में खेलने के लिये भी इजाजत मांगी और अपना खेल संबंधी सामान क्लब के अंदर ही रखने की मांग की.
एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि टंडन क्लब में किये जा रहे निर्माण कार्यों में वो अपना पूरा-पूरा सहयोग देंगे. उन्होने कहा कि उनसे जो भी सहायता मांगी जायेगी वह करने को तैयार हैं. एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि टंडन क्लब में सभी बचे हुये काम को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जायेगा. क्लब में 15-16 अक्टूबर तक सदस्यों की एक बैठक बुलाई जायेगी.