नई दिल्ली. केंद्रीय क्रामिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति ने 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. डेका को 2021 में पुलिस महानिदेशक स्तर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था.
रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल का भी कार्यकाल बढ़ा
इसके अलावा रॉ के प्रमुख सामंत कुमार गोयल का भी कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. गोयल अब 30 जून 2023 तक अपने पद पर बने रहेंगे.
परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग के सीईओ नियुक्त
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ओर शहरी विकास मंत्रालय के सचिव रहे परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग (NITI Aayog) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया. वह अमिताभ कांत का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने वाला है.