बिलासपुर(घुमारवीं). हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ ने कुछ विद्यालयों में दो बार हाजिरी भरने के फरमान का विरोध किया है.
संघ की बिलासपुर इकाई के प्रधान परमजीत शर्मा, महासचिव राकेश भारद्वाज, राज्य सलाहकार सुनील दत्त शर्मा, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान कमल शर्मा, डॉक्टर कविराज, प्रीतम राज, आदि पदाधिकारियों ने कहा कि विद्यालय के निरीक्षण हेतु गठित दल ने कुछ विद्यालय में प्राध्यापकों को दो समय में हाजिरी भरने के लिए कहा है. जबकि स्कूल प्राध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी निदेशक एवं विभाग को पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि प्राध्यापक रजिस्टर पर एक समय हाजिरी लगाते रहे हैं और लगाते रहेंगे जहां तक बायोमैट्रिक मशीन की बात है वहां पर हाजिरी दो समय ही भरेंगे.
इसके साथ ही महासचिव राकेश भारद्वाज ने कहा कि प्रध्यापक, अध्यापक, प्रधानाचार्य वर्ग मिलकर हिमाचल के छात्रहित में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. उनकी कड़ी मेहनत से ही पिछले वर्ष +2 बोर्ड की परीक्षाओं में सरकारी विद्यालयों के 22 विद्यार्थी मेरिट हासिल करने में कामयाब हुए थे.
उन्होंने कहा अध्यापकों पर आए दिन अलग-अलग प्रयोग नहीं किए जाएं. उन्होंने प्राध्यापकों से भी आग्रह किया कि वह निसंकोच छात्र हित में कार्य करते रहें.