मंडी (सुंदरनगर). हिप्र विज्ञान अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल सुंदरनगर में सांसद अनुराग ठाकुर से मिला और ज्ञापन पत्र सौंपा. संघ के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर से मांग की गई कि पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए और न्यू पेंशन स्कीम को निरस्त करने की पैरवी करें.
संघ ने मांग की है कि विज्ञान शिक्षकों को प्रायोगिक भत्ता 150 रुपये से बढ़ा कर 1000 रुपये किया जाए. प्रतिनिधिमंडल ने अनुबंध पर तैनात किए गए शिक्षकों को नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता का लाभ देने की भी मांग की है.
संघ के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर ने आश्वस्त किया है कि शिक्षकों की मांगों को हर पटल पर प्राथमिकता के आधार पर रखा जाएगा और शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया. इस दौरान महेंद्र ठाकुर, भूप सिंह सैनी, सुनील कुमार समेत संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.