मंडी(सुंदरनगर). हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की मंडी इकाई ने कई मांगों को लेकर प्रदेश सरकार, मानव संसाधन मंत्रालय और प्रधानमंत्री को एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में शिक्षा और शिक्षकों से जुड़ी 18 समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है.
अध्यक्ष भगत चंदेल की अगुवाई में संघ ने अपनी मांगों को एसडीएम के सामने रखा. प्रमुख मांगों में से कुछ इस प्रकार हैं. एक जनवरी 2004 से पहले की पेंशन योजना बहाल करना, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में एक समान रूप से लागू करना, शैक्षणिक पदों पर स्थायी तैनाती करना, सकल घरेलू उत्पाद का 10 प्रतिशत केंद्र सरकार दें और राज्य सरकार अपने बजट का 30 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करे.
इसके साथ ही शिक्षा मित्रों की समस्याओं का समाधान करना भी इन मांगो में शामिल है. इसके अलावा भी कई अहम मुद्दों के समाधान के लिये ज्ञापन दिया गया है.