बारां. शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विकास अधिकारी पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया. शिक्षकों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव कार्मिको द्वारा शिक्षक बी एल ओ तथा सुपरवाइजर शिक्षकों की बैठक अटल सेवा केंद्र शाहबाद में ली जा रही थी. उसी वक्त शाहबाद के विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा वहां पहुंच गए तथा शिक्षकों से कहा कि ‘जानवरों की तरह अटल सेवा केंद्र में भर गए’ अपशब्द सुनकर शिक्षक भड़क गए.
शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाहबाद के मंत्री ख्यालीचनद मेहता, धर्मेन्द्र, भागीरथ राठौर के नेतृत्व में शिक्षकों ने विकास अधिकारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए देर तक नारेबाजी की तथा शिक्षक विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा से माफी मांगने की बात पर अड़ गए.
प्रदेश संभाग संगठन मंत्री त्रिलोक शर्मा, जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, जिलामंत्री बृजगोविंद टेलर, सभाध्यक्ष गिरिराज नागर, संगठन मंत्री अशोक शर्मा आदि पदाधिकारियों ने शाहबाद के विकास अधिकारी द्वारा शिक्षकों पर किए गए अपशब्दों के प्रयोग की कठोर शब्दों में निंदा किया. प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना सिखाया जावे तथा उचित कार्यवाही की जाए.