कागड़ा(धर्मशाला). अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम श्रीलंका के लिए दोनों टीमें वीरवार को धर्मशाला पहुंच गई है. श्रीलंका की टीम 12.15 बजे और भारतीय टीम 1.15 बजे कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची.
धर्मशाला हवाई अड्डे से दोनों टीमें एचपीसीए के होटल द पवेलियन के लिए रवाना हो गई. आठ दिसंबर को श्रीलंका की टीम सुबह नौ से 12 बजे व भारतीय खिलाड़ी दोपहर तीन से सायं छह बजे तक अभ्यास करेंगे. नौ दिसंबर को सुबह श्रीलंका टीम और शाम को भारतीय खिलाड़ी नेट प्रेक्टिस करेंगे.
दस को सुबह 11.30 बजे मैच शुरू होगा. दोनों टीमें आठ और नौ दिसंबर को स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. धर्मशाला के अन्तर्राष्ट्रीय मैदान पर इस बार स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का जलवा देखने को नहीं मिलेगा जिससे उनके फैन्स में मायूसी देखनी को मिल रही है.
संजय शर्मा, प्रवक्ता एचपीसीए ने बताया की दोनों टीमें यहां पहुंच गई हैं और दोनों टीमें आठ और नौ दिसंबर को स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. उन्होंने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है की बहुत समय के बाद यहां मैच हो रहा है तो स्टेडियम पैक जाएगा. संजय शर्मा ने कहा उन्होंने यूथ की डिमांड को देखते हुए टिकटों के रेट कम कर दिए हैं, उन्होंने बताया साढ़े बारह सौ और एक हजर रुपये की टिकेट को कम करके 600 और 500 रुपये कर दिया गया है.