शिमला. पंचायत टाइम्स लाइव की तीसरी कड़ी में विशेष संवाददाता राजन पाण्डेय शिमला में बीजेपी प्रदेश कार्यालय ‘दीपकमल भवन’ पहुंचे.
जहां उन्होंने बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के हिमाचल प्रभारी मंगल पाण्डेय और भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा से बात की. मंगल पाण्डेय ने कहा “यह चुनाव ऐतिहासिक होगा, जिसका परिणाम भी ऐतिहासिक होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि हिमाचल में किसी भी पार्टी को आजतक जितनी भी सर्वाधिक सीटें मिली है बीजेपी इस बार के चुनाव में उससे कहीं ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.”
पढ़े: पंचायत टाइम्स लाइव : सोलन में बागी नेता बनेंगे सिरदर्द, ससुर के खिलाफ दामाद ने ठोंकी ताल
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता डबल इंजन वाली सरकार चाहती है. जिसे दिल्ली से सपोर्ट मिल सके. प्रदेश की जनता का यही मूड है. उन्होंने सीएम वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अर्की से वीरभद्र सिंह हारने जा रहे हैं. इसके अलावा मंगल पाण्डेय ने ड्रग्स और गुड़िया प्रकरण मामले को भी उठाया.
बागी के सवाल पर बोले मंगल पाण्डेय
उनसे जब बागियों पर सवाल पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि बागियों की संख्या बीजेपी में नाम मात्र ही है. जबकि कांग्रेस में बागियों की बाढ़ से है. इतना बड़ा लोकतंत्र का पर्व चल रहा है, स्वाभाविक सी बात है दो, चार लोग विचारों में भिन्नता रख सकते हैं. पार्टी का कार्यकर्ता कुछ क्षड़ के लिए नाराज़ हो सकता है, लेकिन वह पार्टी के विचारों और पार्टी से बाहर नहीं जा सकता है.
संबित ने दिया जय शाह के मामले पर जवाब
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विक्रमादित्य की संपत्ति पर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम बताएं कि विक्रमादित्य की संपत्ति अचानक कैसे बढ़ गई.
ये भी पढ़ें: पंचायत टाइम्स LIVE: संजोली चौक पर गरमाए चुनावी मुद्दे, जन-मन ने कही अपनी बात
इसके बाद जब हमारे संवाददाता जय शाह के बार में पूछा तो उन्होंने कहा कि जो सच्चाई के साथ होता है वह सीना ठोककर केस करता है. अगर विक्रमादित्य के बारे में उन्हें ऐसा लगता है तो वह केस कर दें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.