मंडी (धर्मपुर). उपमंडल की तनेहड़ पंचायत के गांव के लोग पिछले दस दिनों से प्यासे है. साथ ही पानी के लिये त्राहि त्राहि कर रहे हैं. तनेहड़ पंचायत की प्रधान गुलाबी देवी ने बताया कि तनेहड़ पंचायत के तनेहड़, हरयानाल, खडऩाल व नरालगहरी में पिछले दस दिनों से पानी की एक बूंद भी नलों से नहीं टपक रही है.
जिस कारण लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. साल 2015 में तनेहड़ में हुई त्रासदी से तनेहड़ पंचायत के प्राकृतिक जलस्रोत पूरी तरह से नष्ट हो चुके है. लोगों को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है.
लोगों ने बताया कि इसके बारे में विभाग को कई बार अवगत करवा दिया है. लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों को पेयजल उपलब्ध न होने के कारण भारी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. साथ ही निजी वाहनों में दूर-दूर से पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा है. लोगों ने आगे कहा कि लोअर तनेहड़ में पानी आये हुये करीब एक महीने होने को आया है.
खाली बर्तनों के साथ विभाग के कार्यलय का घेराव
पंचायत प्रधान गुलाबी देवी ने आगे बताया कि पंचायत के माध्यम से भी विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया है कि लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. जिस कारण उन्हें कई परेशानियां उठानी पड़ रही है. अगर विभाग इस पेयजल समस्या को जल्दी दूर नहीं करता है और पेयजल सप्लाई बहाल नहीं करता है तो लोगों को मजबूरन खाली बर्तनों के साथ विभाग के कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी विभाग की होगी. लोगों को पेयजल उपलब्ध न होने के कारण अपने व पशुओं के लिये पानी सिर पर उठाकर या फिर निजी वाहनों के माध्यम से लाना पड़ रहा है.
गुलाबी देवी ने कहा कि एक तो आजकल खेती-बाड़ी के काम में लोग व्यस्त है और फिर ऊपर से पानी की समस्या उन्हे और तंग कर रही है. उन्होने चेतवानी दी कि अगर दो दिनों के अंदर पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया. लोगों की पेयजल सप्लाई बहाल नहीं की गयी तो लोग सड़कों पर उतरने व विभाग के कार्यलय का घेराव करने को मजबूर हो जायेगें जिसके पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी.
जब इस बारे में धर्मपुर आईपीएच विभाग के सहायक अभियन्ता यशपाल शर्मा से बात की गयी तो उन्होने कहा कि उनके ध्यान में यह बात आज ही आयी है. वह तुंरत इस बारे में कनिष्ठ अभियंता को आदेश कर रहे है कि इस समस्या को दूर करके लोगों को पेयजल उपलब्ध करवायें.
बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत उपमंडल धर्मपुर के अंतर्गत पड़ने वाले 33/11 केवी सबस्टेशन धर्मपुर व 33/11 केवी सबस्टेशन मंडप व 33 केवीएचटी लाईन सरकाघाट से धर्मपुर के आवश्यक रख रखाव हेतू 10 अक्टूबर शाम 4:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत मंडल धर्मपुर के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई0 एसआर गर्ग ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से इसमें सहयोग की अपील की और इसके लिये खेद प्रकट किया है.