पटना/नई दिल्ली. सीएम नीतीश कुमार से बातचीत करने के एक दिन बाद, दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले मीडिया से मुखातिब, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ बात-चीत को सामान्य भेंट बताया है. इस बात-चीत में उन्होनें कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह किसी भी पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. तेजस्वी ने कहा कि वह जनता और पार्टी के प्रति कृतज्ञ हैं. मीडिया में जो बातें आ रही हैं, वह सही नहीं है. उन्होने कहा कि गठबंधन पर कोई खतरा नहीं है. उन्होनें सीबीआई की छापेमारी को केन्द्र सरकार की साजिश करार दिया.
बुधवार को दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी ने एक बार फिर अपने विरोधियों पर हमला बोला. उन्होने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को जनादेश दिया है. इस जनादेश का सम्मान होना चाहिए. राजद, कांग्रेस और जदयू एक हैं और हमारे बीच भ्रम फैला कर इस एकता को तोड़ने की कोशिश करने वालों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजद के विधायकों की बैठक हुई थी. बैठक में सभी नेताओं ने एक सुर से तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का विरोध किया था. लालू यादव, पहले ही तेजस्वी के इस्तीफा न देने पर अड़े हुए थे।
नीतीश से भेंट के बाद कृतज्ञ दिखे तेजस्वी
Leave a comment