सोलन (कसौली). धर्मपुर के पंजाब नेशनल बैंक के समीप बीएसएनएल कम्पनी की केबल चोरी हो जाने सुक्की जोहड़ी से धर्मपुर थाना तक टेलीफोन सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई है. जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के पास फोरलेन का कार्य प्रगति पर होने के कारण बीएसएनएल की केबल खुले में ही पड़ी हुई थी ताकि कार्य के दौरान लोगों को कार्य के दौरान भी बीएसएनएल की सेवाएं मिलती रहे.
ब्रॉडबैंड सेवाएं भी बंद
लेकिन खुले में रखी केवल में लगभग 60-70 मीटर केबल चोरी हो जाने से यह सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. साथ ही ब्रॉडबैंड सेवाएं भी बंद पड़ी है. जिस कारण लोगों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है साथ ही पुलिस थाना का फोन भी इस कारण बन्द पड़ा है. जिससे थाना कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा.
मिली जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा बीएसएनएल ऑफिस में फोन कर बताया गया कि उनके फोन बंद पड़े है. जिस पर विभाग ने मौके पर जा कर देखा तो पाया गया कि पीएनबी बैंक के समीप से 60 से 70 मीटर केबल गायब है. जिसकी जानकारी पुलिस थाना को दी गई.
धर्मपुर सर्कल के जेटीओ विनोद डोगरा का कहना है कि फोरलेन का कार्य चले होने के कारण केबल को खुले में रखा गया था. ताकि कार्य के चले होने के कारण केबल बार-बार न खराब हो व लोगों को सुविधा मिलती रहे. जगह से लगभग 60-70 मीटर केबल चोरी हो गई जिसकी जानकारी धर्मपुर पुलिस को दे दी गई है व लिखित शिकायत भी दी गई है.