नई दिल्ली. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के तलाशी दल पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने से एक मेजर सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये हैं. इस घटना में एक अन्य जवान घायल भी हो गया है. इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन ने ली है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने शोपियां जिले के जायपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रात को इलाके की घेराबंदी कर एक खोज अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान आतंकवादियों ने दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें सेना के जवान शहीद हो गये.
कुलगाम में दो आतंकवादी मारे गये
जम्मू कश्मीर के कुलगाम के गोपलपोरा इलाके में सेना और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गये हैं. पुलिस ने मारे गये आतंकवादियों में बारे में बताते हुए कहा कि मारे गये के आतंकी की पहचान कर ली गई है, एक मई को जिले में बैंक के वैन को लुटे जाने की वारदात में वह शामिल था. गौरतलब है कि इस वारदात में पांच पुलिसकर्मी और दो बैंक के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया ये दोनों के ताल्लुख हिजबुल मुजाहिद्दीन से है. इससे दो दिन पूर्व सुरक्षाबालों ने लश्कर –ए-तैयबा के आतंकी अबु दुजाना को मार गिराया था. जिसके सिर पर लाखों के इनाम थे.