नई दिल्ली. नए साल से ठीक एक दिन पहले कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. फिदायीन आतंकियों ने अवंतिपुरा के लीथपोरा में सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही तीन जवान घायल हुये हैं. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए मोहम्मद ने ली है.
जैश के तीन फिदायीन आतंकी रविवार रात दो बजकर 10 मिनट पर कैंप में घुसे. आतंकियों ने पहले यहां ग्रेनेड से हमला किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सीआरपीएफ जवानों के जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी कैंप में बनी एक इमारत में घुस गए.
सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी अतिरिक्त सहायता लेकर कैंप पहुंच चुके हैं. सीआरपीएफ का कहना है कि इस बात की पूरी आशंका है कि दूसरे कैंपों में भी इस तरह के हमले हो सकते हैं. पिछले हफ्ते जम्मू के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश कमांडर नूर त्राली को मार गिराया था. सूत्रों के अनुसार सेना को सोमवार को पुलवामा में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी. सेना ने एसओजी और सीआरपीएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.