बुधवार को सुबह के समय जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के रफियाबाद इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. आतंकवादी जिले के सोपेर इलाके के पजल्पोरा गांव के एक घर में छिपे हुए थे. सूचना मिलने के बाद सोपेर पुलिस, एसओजी और भारतीय सेना की 22 राष्ट्रीय रायफल की संयुक्त टीम ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंंदी करके कार्यवाई की. अभियान अभी जारी है.
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक रात में अभियान को रोक दिया गया था. लेकिन सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरे रखा ताकि कोई भी आतंकी भाग न पाएं. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों से दो हथियार बरामद किया है.
इसके पूर्व शुक्रवार को सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा गांव में एक एनकाउंटर को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक इस एनकाउंटर में पुलिस बलों ने जिन तीन आतंकियों को मार उनमें लश्कर कमांडो जुनैद मट्टु भी एक है. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने ऑटोमेटिक रायफल से फायरिंग की थी, जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्यवाई की.