नई दिल्ली. मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान ने एक बार फिर हिरासत में ले लिया है. आतंकी हाफिज सईद को हाल ही में पाकिस्तान ने महीनों की नजरबंदी के बाद रिहा किया था. जिसका भारत ने पुरजोर विरोध किया था और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी ने भी इसका विरोध किया था.
हाफिज सईद को जनवरी महीने में पाकिस्तान ने नजरबंद किया था. इसके पीछे भारत और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की तरफ से लगातार पड़ रहा दबाव कारण था. हालांकि सईद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के भारत के प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र में चीन के विरोध के कारण सफलता नहीं मिल सकी है.
24 नवंबर को पाकिस्तान ने सईद को रिहा कर दिया. इसके पीछे पर्याप्त सबूत नहीं होने को कारण बताया था. भारत ने इसका कड़ा विरोध किया था तो अमेरिका ने भी इस आतंकी को दोबारा गिरफ्तार करने की पाक को सलाह दी थी. हालांकि अबकी किस मामले में सईद की गिरफ्तारी की गई है, यह साफ नहीं हो सका है.