मंडी(धर्मपुर). पूर्व परिवहन मंत्री व धर्मपुर के विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह ने दिल्ली में मानव संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल व केन्द्रीय पैट्रोलियम धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और उन्हें जल्दी पूरा करने की मांग उठाई.
परिवहन मंत्री ने मानव संसाधन मंत्री से क्षेत्र की चार स्कीमों जिसमें एलआईएस कौंसल झरेड़ा मंडप के लिए 108 करोड़, एलआईएस पारच्छु के लिए 125 करोड़, चैनलाईजेशन सीर खडड के लिए 65 करोड़, चैनलाईजेशन बहरी सिधपुर समौड़ के लिए 50 करोड़ रूपये जारी करने की बात की.
उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों को धर्मपुर विस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र में अगर उपरोक्त स्कीमों के लिए बजट मिलता है, तो धर्मपुर के किसानों को इसका लाभ मिलेगा, विशेषकर महिलाओं को. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र में गर्मियों में जहां पीने के पानी की विकट समस्या रहती है, वहीं किसानों के खेतों में पानी न होने के कारण वह नगदी फसलों सहित अन्य फसलों की बिजाई के लिए मौसम पर निर्भर रहना पड़ता है.
उन्होंने इसके साथ ही एलडब्ल्यूएसएस ब्यास नदी से संधोल, मझैर, टीहरा, चोलथरा और सज्योपिपलू के समूह गांवो की स्कीमों को भी प्रमुखता से उठाया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जून सिंह मेघवाल ने सभी स्कीमों के लिए जल्दी पैसा जारी करने की बात कही है.
महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इसके लिए वह उनका व मोदी सरकार का धन्यवाद करते है. इसके साथ ही उन्होंने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी वार्ता की और टीहरा के लिए गैस एजेंसी खोलने की मांग उठाई और उन्हें धर्मपुर आने का भी न्योता दिया. उन्होंने कहा कि इस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जल्दी ही टीहरा के लिए भी गैस एजैन्सी खोलने की मांग को स्वीकार कर लिया.