मंडी(धर्मपुर). भाजपा प्रत्याशी ठाकुर महेन्द्र सिंह ने शनिवार को धर्मपुर विस क्षेत्र के बरच्छवाड़, डबरोग, योह, बकारटा, दारपा, जवराली, गधयाणी, भवाणी, धाड़, सैड में नुक्कड़ सभाएं कर चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है.
ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जमानती सरकार है और अब इसे बाहर करने का वक्त आ गया है कि प्रदेश को एक स्थिर व स्वच्छ सरकार मिले.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अस्पतालों की हालत बिगाड़ कर रख दी है. लोग निजी अस्पतालों में इलाज करने को मजबूर है. क्योंकि सरकारी अस्पतालों में तो स्टाफ ही नहीं मिलता है. कहीं चिकित्सक तो कहीं लैब की सुविधा नहीं मिलती है. जिसकी वजह से लोगों को मजबूरी में बाहर ही ऊंचे दामों पर अपना इलाज करवाना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जहां केन्द्र में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बने और प्रदेश का विकास हो. इस मौके पर कमलेश नेगी, जिला परिषद सदस्य राजकुमार, राजेश ठाकुर, सुनील कुमार, प्रकाश चंद, राजेन्द्र कुमार, केडी ठाकुर, व विजय लक्ष्मी के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बिना दूल्हे की पार्टी है भाजपा
काग्रेंस प्रत्याशी चन्द्रशेखर ने शनिवार को धर्मपुर विस क्षेत्र की बनाल व लगेंहड़ पंचायत के गांवों में वोट मांगकर काग्रेंस को समर्थन देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने हारने के बाद भी धर्मपुर विस क्षेत्र को नई पहचान दी है. धर्मपुर में एसडीएम कार्यलय, धर्मपुर को तहसील का दर्जा दिलवाना, धर्मपुर में पुलिस थाना खुलवाना, धर्मपुर कालेज में साईंस व कामर्स की कक्षाएं चलाना, सहित ऐसे कई कार्य है जो पूरे क्षेत्र में किये है.
उन्होंने कहा कि धर्मपुर की जनता के लिए उन्होंने सब कुछ किया है और इस बार वह धर्मपुर की जनता से विकास के नाम पर ही चुनाव लड़ रहे है. प्रदेश में पुन: काग्रेंस की सरकार राजा वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में बनने जा रही है उसमें धर्मपुर की भागीदारी की भी अपील करते है.
चन्द्रशेखर ने कहा कि धर्मपुर को एक मॉडल विस क्षेत्र के रूप में विकसित करना उनका मुख्य उदेश्य है और इसके लिए वह दिन रात मेहनत करते रहेगें. उन्होंने कहा कि भाजपा तो बिना दुल्हे की पार्टी है जो अपना दूल्हा ही घोषित नहीं कर सकते वो आगे क्या करेगें.
इस मौके पर पूर्व प्रधान नागी राम, बनाल पंचायत के उपप्रधान रमेश तपवाल, लगेंहड़ पंचायत के उपप्रधान संजय ठाकुर सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.