भोरंज (हमीरपुर). दिल्ली पब्लिक स्कूल अवाहदेवी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर धर्मपुर के विधायक एवं सिंचाई जन स्वास्थ्यए बागवानी एवं सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्कूल के प्रबंध निदेशक अंतिम ठाकुर ने शॉल और टोपी पहनाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया. स्कूल की चेयरपर्सन रिचा ठाकुर ने मंत्री की बेटी वंदना ठाकुर को शाल भेंट की.
इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया. छात्रों ने पापा मेरे पापाण्ण्ए कैसा लगा गोरियेण्ण्ण् आदि गानों पर प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को स्मृतिचिह्न और मेडल पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने स्कूल को अपनी ओर से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की.