धर्मपुर(मंडी). प्रदेश के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह 8 तारीख से अपने विस क्षेत्र के दौरे रहेंगे. इस दौरान वह कोट से जंगेल, कलस्वाई, सनौर फिहड़ बिंगा, बिंगा से ललाणा, गंमधाल दबरोट, परयाल समौड़, अप्पर ब्रांग से मोरला सहित कई सड़कों का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही 11 तारीख को अवाहदेवी में देहली पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक समारोह की अध्यक्षता करेगें और वहीं से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.