कुल्लू. कुल्लू से शिमला जा रही एचआरटीसी की एक चलती बस में उस समय हडकंप मच गया जब अचानक बस का गेयर लीवर टूट कर चालक के हाथ में आ गया. हालांकि ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाते हुए किसी तरह बस को साइड में रोका. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
जिस समय यह घटना हुई उस समय बस में करीब 40 लोग सवार थे. मिलि जानकारी के मुताबिक कुल्लू से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस में अचानक गेयर टूट गया. ड्राइवर बस का गेयर बदल रहा था कि अचानक थलौट के पास गेयर का लीवर टूट कर उसके हाथ में आ गया. ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाते हुए किसी तरह बस को साइड में रोका जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इसके बाद ड्राइवर ने किसी तरह से बस को धीरे-धीरे थलौट बाजार तक पहुंचाया और गेयर को वेल्डिंग करवाकर जोड़ा. जिसके बाद बस फिर से शिमला की ओर रवाना हो गई.