जमशेदपुर. गुरुवार से लापता नाबालिग लड़की को साकची के लाइफ लाइन नर्सिंग होम से बरामद कर लिया गया है. जब पुलिस अस्पताल पहुंची नाबालिग के गर्भपात की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अस्पताल में गर्भपात करनेवाली डॉक्टर पिंकी फरार हो गई.
आरोपी प्रेमी राजीव रंजन सिंह और उसकी बहन अंजलि ने उसे अस्पताल पहुंचाया था. राजीव अपनी पहचान छुपाकर पहुंचा था. राजीव ने अपना नाम विनोद सिंह बताया जबकि उसकी बहन खुद को लड़की की मां बताई. दोनों नाबालिग के मां-बाप बनकर अस्पताल पहुंचे थे.
नाबालिग गुरुवार से लापता थी. वह ट्युशन के लिए घर से निकली लेकिन शुक्रवार को भी नहीं लौटी. बाद में उसका फोन भी स्वीच ऑफ हो गया था. नाबालिग की मां ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया.
जानकारी मिलने पर रसानगर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमी पर पूर्व में भी मामला दर्ज है. लड़की ने आरोपी प्रेमी राजीव रंजन सिंह से चोरी-छिपे पिछले साल 23 जनवरी को एक मंदिर में शादी कर ली थी.
सूचना मिलने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के रवैये और उनकी कार्यप्रणाली की जांच होनी चाहिए. सात माह के गर्भ होने पर गर्भपात के पूर्व कई कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होती है.