हमीरपुर(नादौन). हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में गलोड़ से हमीरपुर के बीच एचआरटीसी की मुद्रिका बस सेवा शुरू की गयी. हमीरपुर डिपो के आर.एम. अनूप राणा ने सोमवार की सुबह 11 बजे बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अनुप राणा ने बताया कि रोजाना यह बस सुबह 6 बजे हमीरपुर से चलकर 7 बजे गलोड़ पहुंचेगी. इसके बाद सवा 7 बजे से गलोड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देगी.
इस मुद्रिका बस सेवा में गलोड़ से बस कोटलू जायेगी उसके बाद फारसी, साहनवीं, दांदडू री, लंज्याना, फंसयाणा, फाहल, मैड़, मनंगुल, गलोड़ और कड़ोह पहुंच कर फिर गलोड़ जायेगी. इसके बाद गलोड़ से बस धर्माणी, बाहल, कड़साई, अमरोह, सरेड़ी सिद्ध और पन्याली चौक होते हुये फिर गलोड़ पहुंचेगी.
गलोड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन प्रेम चंद ने बताया कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस बस सुविधा की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवहन मंत्री जीएस बाली से इस बस सेवा की मांग की थी. जिसके बाद यह बस सेवा पास हो पायी है. इससे लगभग पांच दर्जन गांवों के लोगों को बस सुविधा का लाभ मिलेगा. नादौन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, गलोड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन प्रेम चंद सहित कई गणमान्य लोगों ने बस सेवा शुरू कराने के लिये सुक्खू का आभार जताया है.