मंडी. मंडी-पठानकोट एनएच पर घटासनी-बरोट राज्य मार्ग में देवता ढांक के पास एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में इलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुनीश कश्यप पुत्र स्व. ओम प्रकाश निवासी लाहड़ु खैरा पालमपुर और उसका दोस्त सुरेश कुमार निवासी कनखेत्र बैजनाथ मोटरसाइकिल नंबर एचपी 37सी 8984 में सवार होकर जा रहे थे. देवता ढांक के पास चालक के नियंत्रण खोने से बाइक पहाड़ी से जा टकराई. दोनों बाइक सवार लगभग पांच सौ फीट नीचे पहाड़ी में लुढ़क गए.
जिससे बाइक चालक मुनीश की मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त जख्मी हो गया. घायल सुरेश के सिर में चोटें आई हैं. पधर पुलिस ने घटना का पता चलते ही मौका स्थल पर जाकर शव को कब्जे में ले कर जोगिंद्रनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों को सौंप दिया है.
जबकि जख्मी युवक को स्थानीय ग्रामीणों रमेश चंद, श्याम लाल, संतोष, राणा, कालटू, राजेंद्र, श्रवण कुमार आदि ने 108 एंबुलेंस को फोन कर जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार चल रहा है. प्रशासन की तरफ से मृतक युवक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि मुहैया करवाई गई है. इधर, एसपी मंडी अशोक कुमार ने घटना के मामले की पुष्टि की है.