ऊना. सीएम वीरभद्र सिंह के कुटलैहड़ दौरे के दौरान भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भाजपा नेता व बीडीसी बंगाणा के उपाध्यक्ष देवेंद्र भुट्टो ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
देवेंद्र भुट्टो की गिनती भाजपा विधायक वीरेंद्र कंवर और सांसद अनुराग ठाकुर के ख़ास लोगों में होती थी. कुटलैहड़ के समूर में सीएम वीरभद्र सिंह ने जनसभा को भी सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेसियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया.
सीएम का कुटलैहड़ दौरा भाजपा को झटका देने वाला साबित हुआ है. भाजपा के तेजतर्रार नेता व बीडीसी बंगाणा के उपाध्यक्ष देवेंद्र भुट्टों अपने 14 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने फूलों की पहनाकर देवेंद्र भुट्टो का पार्टी में स्वागत किया. जिसके बाद वीरभद्र सिंह ने देवेंद्र भुट्टो को पुष्पमाला पहनाई. देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि वीरभद्र सिंह व कांग्रेस की नीतियों को देखकर कांग्रेस में शामिल हुआ हूँ. कांग्रेस जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी वह उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.
कुटलैहड़ विधानसभा हल्के में कांग्रेस को हाल के चुनावों में जीत नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने अपने दौरे में कांग्रेसियों को एकजुटता की घुट्टी पिलाई और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए काम करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेशक कुटलैहड़ में कांग्रेस पार्टी का विधायक नहीं जीता, लेकिन उनकी सरकार ने कुटलैहड़ के विकास में कोई कमी नहीं आने दी है.