मंडी(जोगिंद्रनगर). क्षेत्र के विधायक एवं भाजपा के प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि किसी भी तरह का प्रलोभन देकर दलितों की विवशताओं का उपहास नहीं उड़ाया जा सकता. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समस्त दलित समाज अपने परिवारों के पालन-पोषण के लिए अपने स्वाभिमान की बलि नहीं दे सकते.
गुलाब सिंह ठाकुर ने शनिवार को बनाड़, दुल्ल पट्ट, गलू, शानन, हराबाग, छाणंग और रोपा-पधर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज सेवा के नाम पर कुछ लोग वर्ग विशेष की गरीबी को देखते हुये प्रलोभन दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके युवा वर्ग को नशे की लत लगाकर विकास की मुख्यधारा से दूर किया जा रहा है.
गुलाब सिंह ने कहा कि दलित बस्तियों में चल रहे इस खेल का चुनाव के दौरान किसी को कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होने कहा कि समाज का यह वर्ग अपने मान और सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व धूमल सरकार ने दलित बस्तियों के लिए न केवल अनेकों योजनाएं चलाई थीं बल्कि, उनके बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्तियां भी शुरू की थी. भाजपा सरकार ने उन्हें स्वाभिमान से जीना सिखाया और रोजगार के साधन भी प्रदान किए.