नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन में चार जवान शहीद हो जाने के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. सेना के शहीद कैप्टन कपिल कुंडू का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर सोमवार रात उनके पैतृक गांव गुड़गांव जिले के पटौदी में रनसिका लाया गया.
भाई के पार्थिव शरीर को देखकर बहन बेसुध हो गई और ताबूत पर सिर रखकर ज़ोर-ज़ोर से भाई को पुकारने लगी. यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई. लोगों ने कैप्टन कुंडू अमर रहे का नारा लगाया.
इससे पहले सोमवार को कैप्टन कुंडू का पार्थिव शरीर पालम एयर बेस पहुंचा. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. निर्मला सीतारमण शहीद कैप्टन के की बहन और परिवार वालों से मिली.