मंडी (जोगिंद्रनगर). केन्द्र से मिले 40632 करोड़ का बजट सीधा पंचायतों के माध्यम से विकास कार्यों में खर्च होगा. जिससे हर पंचायत में सुंदर पंचायत घर सहित पंचायतों के हर रास्ते पक्के होंगे. ये बात रविवार को जोगिंद्रनगर के विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने द्रंग खंड की मसोली पंचायत के गांव ओडर व खुद्दर में विधायक फंड से बने महिला मंडल भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित जनसभा में कही.
उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश सरकार में हर मंत्री विधायक अपना अपना रोना रो रहा है. सब विकास कार्यों व आमजन का कामों को भूल गए हैं. अभी तक मौजूदा सरकार से पूर्व सरकार के समय में लाया गया बजट भी खर्च नहीं हो पाया है. सरकार ने जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार किया है.
इन पांच सालों में सरकार सिर्फ बदला-बदली और दिल्ली के चक्करों में ही व्यस्त रहे. जिसका भुगतान अब आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हे करना होगा. इस अवसर पर विधायक ने खुद्दर में बनने वाले सार्वजनिक शौचालय के लिए बीस हजार, महिला मंडल खुद्दर में फर्नीचर हेतु दस हजार, महिला मंडल ओडर में फर्नीचर हेतु दस हजार, महिला मंडल माल्लू में फर्नीचर हेतु भी दस हजार की राशि मंजूर की है.