सुंदरनगर (मंडी). हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के धेरे में आ गई है. मंडी जिले में पहले तो परिचालक की ओर से 21 रूपये खुले देने की मांग की गई और बाद में 79 रूपये बकाया राशि नहीं देने पर बदसलूकी की गई.
क्या है मामला
सीएम जय राम ठाकुर के गृह क्षेत्र मंडी जिले के सराज निवासी लीलाधर चौहान जो की एक पत्रकार है, वह मंगलवार सुबह नेरचौक से करसोग-गदीधार बस में सवार हुए और बस परिचालक ने उन से 21 रूपये किराया मांगा. खुले पैसे न होने के कारण उन्होंने परिचालक को 100 रूपये का नोट दिया, लेकिन परिचालक ने कहा खुले पैसे दो नहीं तो बस से उतर जाओ. जब लीलाधर चौहान ने परिचालक को 100 रूपये दिए तो परिचालक ने बाकी की राशि हटाने से मना कर दिया और बदसलूकी और हाथापाई पर उतर आया. जिस का बस में सवार सभी यात्रियों ने विरोध जताया.
लेकिन जैसे ही लीलाधर मोबाइल से बदसलूकी का वीडियो बनाने लगा तो परिचालक ने मोबाइल देख अपना व्यव्हार बदल दिया. लेकिन उसके बाद जब लीलाधर चौहान ने आरटीओ ऑफिस मंडी को फ़ोन लगाया, लेकिन कॉल नहीं उठाई गई. वही लीलाधर चौहान ने बस के परिचालक के खिलाफ निष्पक्ष जाँच की मांग की है.