चंबा(भरमौर). मंत्रीजी बड़े जोर-शोर के साथ एक रूट का उद्घाटन कर बस को रवाना करते हैं और केवल एक ही दिन बाद बस चलना बंद हो जाती है. ये चौंकाने वाली ख़बर भरमौर की जहां रविवार को ही वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बस सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. एक दिन बाद ही सड़क खराब होने की वजह से बस चालक ने बस चलाने से मना कर दिया. अब प्रश्न ये उठता है कि बिना पूरी तैयारी के बस को क्यों चलाया गया?
भरमौर की निकटवर्ती ग्रीमा रोड पर बस सेवा शुरू होने के एक दिन बाद ही ठप्प पड़ गई है. हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों ने इस रोड को बसों के लिए सही करार नहीं दिया है. अलबत्ता निगम के चालक की ओर से बक़ायदा एक पत्र प्रशासन को सौंपा गया है. जिसमे चालक ने स्पष्ट किया है कि जब तक रोड को बस के लिए तैयार नहीं किया जाता, उस पर बस न चलाया जाये.
तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रोड को पास किया जाता है और उसके बाद ही सड़क पर बस सेवा शुरू हो पाती है. इसलिए अब यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों इस रोड पर बस सेवा शुरू कर दी गई. बस सेवा शुरू करने के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई?
बता दें कि रविवार को वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बस सेवा को शुरू की थी. इसके बाद बस ग्रीमा तक गई थी. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जिया लाल कपूर ने कहा कि चुनावी वर्ष में आधे-अधूरे काम करके वन मंत्री व सरकार झूठी वाहवाही लूटना चाहती है. इसी का नतीजा है कि ग्रीमा रोड पर बस सेवा शुरू होने के एक दिन बाद ही बंद हो गई.