कुल्लू. एचआरटीसी ने रोहतांग में फंसी अपनी बस को निकाल लिया है. निगम के कर्मचारी अपनी टीम के साथ रोहतांग की ओर रवाना हुए थे और बस में आई खराबी को दूर कर उसे वापस बस डिपो पहुंचाया.
निगम की बस लाहौल से कुल्लू की ओर आ रही थी. उसी दौरान रोहतांग में बर्फ गिरने से बस अचानक बर्फबारी में फंस गई. बाद में बस में बैठे लोगों को दूसरे वाहन के माध्यम से रवाना किया गया.
एचआरटीसी कुल्लू के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि निगम की टीम बस को लाने के लिए रोहतांग गई थी और सकुशल टीम बस को लेकर कुल्लू पहुंच गई है. सभी कर्मचारियों को निगम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा