कुल्लू. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कुल्लू जिला के यात्रा के दौरान आज मनाली पहुंचे. हेलीकाप्टर से मनाली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने नेहरू कुंड ब्यास नदी पर बने पुल के साथ ही कई परियोजना की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने सोलंग नाला पर बने पुल का लोकार्पण भी किया.
इसके अलावा उन्होंने सोलंग नाला से सोलंग गांव के लिए संपर्क सड़क, शनाग नाला पर बनने वाले पुल, बुरूआ से मझेज सड़क, जगतसुख से भानड़ा सड़क की मेटलिंग व टारिंग की आधारशिलाएं रखी और सोलंग नाला पर बने पुल का लोकार्पण भी किया.
मुख्यमंत्री ने सजला नाला, जगतसुख नाला, हरिपुर नाला तथा प्रीणी नाले पर बनने वाले पुलों की भी आधारशिलाएं रखी. चौरी बिहाल में सब मार्केट यार्ड का शुभारंभ किया. छक्की नाला पर बनने वाले पुल का शिलान्यास और पेयजल आपूर्ति योजना हलाण-1 का शुभारंभ भी किया.
वहीं मुख्यमंत्री सोलंग नाला और जगतसुख में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की आधारशिलाएं, फिर रावमापा हरिपुर के दो मंजिला भवन का शुभारंभ करने के बाद बाहंग में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद बंदरोल में सेउबाग-गाहर सड़क का शुभारंभ, सोयल से गांव तांदला सड़क की आधारशिला, फोजल से धारारूंगा सड़क की मेटिलिंग व टारिंग की आधारिशला, पिछली हार नेरी से कड़ी कुकड़ी सड़क, पांगण से सेगली कसेरी सड़क की मेटलिंग व टारिंग और कायस नाला व रूगी नाला पर बनने वाले पुलों की आधारशिला रखेगें.
मुख्यमंत्री माहली अरछिंडी में एलआईएस का भी शुभारंभ करेंगे. उसके बाद वो करोल टिल्ला, शरनी, नथान तथा जैंदी बड़ी पतलीकूहल में पेयजल आपूर्ति योजना और बेंची पेयजल आपूर्ति योजना के सुधार की आधारशिला रखेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री गांव सरी की विभिन्न बस्तियों के लिए उठाउ पेयजल योजना का शुभारंभ करेंगे. कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद शाम को मुख्यमंत्री कुल्लू पहुंचेंगे.