सोलन. थोड़ी सी असावधानी किसी की जान ले सकती है. यह बात सोलन में उस समय साबित हुई, जब मां बाप के आँखों का तारा प्रांजल झूला झूलते हुए मौत के घाट उतर गया. जानकारी के अनुसार प्रांजल कमरे में लगा टेडी बियर वाला झूला झूल रहा था.अचानक वह संतुलन खो बैठा और झूले से वह इस तरह से फिसला कि उसके गले में झूले की रस्सी फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं प्रांजल की मां दूसरे कमरे में काम कर रही थी. जब वह बच्चे के कमरे में गई तो अपने बेटे को इस हालत में देख कर उसके होश उड़ गए. उसे तुरंत अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की पुष्टि करते हुए चौकी इंचार्ज सुनीता वर्मा ने बताया कि उन्हें प्रांजल के पिता ने जानकारी दी है. जिसके अनुसार खेलते हुए रस्सी मृतक के गले में पड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.